ह्युंडई की अप्रैल बिक्री में 11.8 फीसदी की गिरावट

वाहन निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया ने गुरुवार को कहा कि अप्रैल माह में उसकी कुल ब्रिकी साल-दर-साल आधार पर 11.8 फीसदी कम रही।

वाहन निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया ने गुरुवार को कहा कि अप्रैल माह में उसकी कुल ब्रिकी साल-दर-साल आधार पर 11.8 फीसदी कम रही। इस साल अप्रैल में ह्युंडई के कुल 50,222 वाहनों की बिक्री हुई है, जबकि गत वर्ष अप्रैल में कुल 56,953 वाहनों की बिक्री हुई थी।

कंपनी ने हालांकि कहा कि इस महीने घरेलू बाजार में बिक्री 8.8 फीसदी बढ़ी है। देश के बाजारों में इस साल ह्युंडई के 35,248 वाहनों की बिक्री हुई है, जबकि 2013 में इसी महीने में घरेलू बाजार में 32,403 वाहनों की बिक्री हुई थी।

पिछले महीने कंपनी का निर्यात 39 फीसदी घटकर 14,974 वाहन रहा, जो कि 2013 में निर्यात किए गए 24,550 वाहनों से कम था।

ह्युंडई मोटर इंडिया के बिक्री एवं विपणन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने बताया, ह्युंडई की 35,248 वाहनों की बिक्री और पिछले साल की अपेक्षा 8.8 फीसदी वृद्धि इस साल के विकास लक्ष्य और बाजार हिस्सेदारी के अनुरूप है। बिक्री में बढ़ोत्तरी में प्रमुख योगदान एक्सेंट, गै्रंड और सेंटा फी की अधिक बिक्री का रहा है।

उन्होंने कहा, हम उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूत बनाकर और चैनल क्षमता में सुधार करके इस साल इस वृद्धि को बरकरार रखने की उम्मीद करते हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Tata की बढ़ी वैल्यू, TCS ने 'टाटा' ब्रैंड के लिए दी ₹200 करोड़ की रॉयल्टी
2 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,300 के नीचे; PSU बैंक, ऑटो में बिकवाली
3 आधार-पैन लिंक न हो तो भी म्‍यूचुअल फंड में कर सकते हैं निवेश! SEBI ने KYC नियमों में दी ढील