अगले महीने से 30,000 रुपये तक महंगी हो जाएंगी Hyundai की कारें

ह्युंडै की कारे अब 30,000 रुपये तक महंगी मिलेंगी। कंपनी की भारतीय इकाई ने कहा है कि बढ़ती उत्पादन लागत और प्रतिकूल विदेशी मुद्रा विनिमय दर की भरपाई के लिए वह अगले महीने से अपने वाहनों के दाम बढ़ा रही है।

ह्यूंडै की मशहूर कार i10 की तस्वीर

ह्युंडै की कारे अब 30,000 रुपये तक महंगी मिलेंगी। कंपनी की भारतीय इकाई ने कहा है कि बढ़ती उत्पादन लागत और प्रतिकूल विदेशी मुद्रा विनिमय दर की भरपाई के लिए वह अगले महीने से अपने वाहनों के दाम बढ़ा रही है।

ह्युंडै मोटर इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सेल्स एंड मार्केटिंग) राकेश श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, 'इस चुनौतीपूर्ण बाजार स्थितियों में हम उत्पादन लागत बढ़ने और रुपये कमजोर होने जैसे कारकों की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर हैं। प्रस्तावित मूल्य वृद्धि जनवरी, 2016 से एलीट एवं क्रेटा सहित सभी मॉडलों पर लागू हो जाएगी।'

कंपनी 3.10 लाख रुपये से 30.41 लाख रुपये की कीमत के बीच कारों के नौ माडल बेचती है जिसमें इयॉन, आई10, ग्रैंड आई10, एलीट आई20, एक्टिव आई20, एक्सेंट, वरना, एलांट्रा और सांता फे शामिल हैं।

गौरतलब है कि टोयोटा और मर्सिडीज बेंज व बीएमडब्ल्यू सहित विभिन्न कार कंपनियां जनवरी से कीमतें बढ़ाने की घोषणा पहले ही कर चुकी हैं।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति