ह्यूंडई ने पेश की 'ग्रैंड आई-10', कीमत 4.29 लाख से शुरू

'ग्रैंड आई-10' के डीजल और पेट्रोल दोनों संस्करण पेश किए गए हैं। इनमें 1100 सीसी डीजल और 1200 सीसी पेट्रोल इंजन हैं। 'ग्रैंड आई-10' को पेश किए जाने के साथ ही ह्यूंडई ने 'आई-10' की बिक्री बंद कर दी है।

ह्यूंडई मोटर की नई कॉम्पैक्ट कार 'ग्रैंड आई-10'

कारों की बिक्री में नरमी से उबरने की दिशा में कदम उठाते हुए ह्यूंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को अपनी नई कॉम्पैक्ट कार 'ग्रैंड आई-10' पेश की, जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 4.29 लाख से 6.41 लाख रुपये के बीच है।

भारत से सबसे अधिक कारों का निर्यात करने वाली ह्यूंडई मोटर इंडिया अगले तीन-चार सालों में घरेलू बाजार में हर साल एक से दो मॉडल पेश करेगी। डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट को भुनाने के लिए कंपनी ने इस साल निर्यात में आठ प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य रखा है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ बीएस सेवो ने कहा 'ग्रैंड आई-10' भारतीय बाजार के लिए तैयार की गई वैश्विक स्तर की कार है।...हमें उम्मीद है कि ग्रैंड इसकी विशेषताओं और दाम को देखते हुए भारत में तमाम तरह के ग्राहकों की जरूरत पूरी करेगी। 'ग्रैंड आई-10' के डीजल और पेट्रोल दोनों संस्करण पेश किए गए हैं। इनमें 1100 सीसी डीजल और 1200 सीसी पेट्रोल इंजन है।

कंपनी नए ग्रैंड आई-10 के साथ बाजार की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को कड़ी टक्कर देने की तैयार कर रही है। समझा जाता है कि ह्यूंडई की यह नई कार 'मारुति स्विफ्ट' और 'फोर्ड फिगो' जैसी कारों को टक्कर देगी। कंपनी ने इसे आई-10 और आई-20 के बीच रखा है। इसमें पीछे भी एसी का झरोखा दिया गया है। कार की पिछली खिड़की को भी नया रूप दिया गया है। 'ग्रैंड आई-10' को पेश किए जाने के साथ ही कंपनी ने अपनी मौजूदा 'आई-10' की बिक्री बंद कर दी है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?