हुंदै जनवरी से सभी कारों की कीमत बढ़ाएगी

एचएमआईएल जनवरी से अपनी सभी कारों की कीमतों में 5,000 से 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। यह फैसला लागत बढ़ने और रुपये की विनिमय दर में गिरावट और ऊंची मुद्रास्फीति को देखते हुए किया जा रहा है।

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) जनवरी से अपनी सभी कारों की कीमतों में 5,000 से 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। यह फैसला लागत बढ़ने और रुपये की विनिमय दर में गिरावट और ऊंची मुद्रास्फीति को देखते हुए किया जा रहा है।

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं वितरण) राकेश श्रीवास्तव ने कहा, प्रतिकूल बाजार परिस्थितियों के बीच रुपये की विनिमय दर में गिरावट और मुद्रास्फीति के दबाव में लागत लगातार बढ़ रही है, ऐसे में दाम बढ़ाना अपरिहार्य हो गया है। हुंदै सैंट्रो, आई10 से लेकर वेरना और सोनाटा जैसे कई मॉडल की कारें बेचती है। भारत में इनकी कीमत 2.89 लाख से 26.69 लाख रुपये तक हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में भी कम रहा मतदान; 57.5% रहा वोटर टर्नआउट, 4.5% की गिरावट
2 Lok Sabha Elections 2024: शाम 7 बजे तक 57.5% मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम
3 PM गतिशक्ति योजना से तेज होगी भारत के ग्रोथ की रफ्तार; जानें कैसे बढ़ाएगी मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी?