ह्यूंडई दो साल में पेश करेगी चार नए मॉडल

कंपनी इस साल नई कॉम्पैक्ट कार पेश करने वाली है और चार मीटर से कम लंबी सेडॉन पेश कर मारुति सुजुकी की 'डिजायर' और होंडा की 'अमेज' के साथ मुकाबला करने पर भी विचार कर रही है।

ह्यूंडई मोटर इंडिया की अगले दो साल में चार नए मॉडल पेश करने की योजना है, जिनमें कॉम्पैक्ट एसयूवी भी शामिल है, ताकि बाजार में अपनी स्थिति मजबूत की जा सके।

कंपनी इस साल नई कॉम्पैक्ट कार पेश करने वाली है और चार मीटर से कम लंबी सेडॉन पेश कर मारुति सुजुकी की 'डिजायर' और होंडा की 'अमेज' के साथ मुकाबला करने पर भी विचार कर रही है।

ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी बो शिन सीयो ने कहा, कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत का बेहद आकर्षक खंड है। मुझे लगता है कि हमें थोड़ी देर हो रही है, लेकिन हम एक कॉम्पैक्ट एसयूवी विकसित कर रहे हैं, जिसे जल्दी पेश किया जाएगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,000 के करीब, ऑटो, PSU बैंक में बिकवाली
2 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक 24.9% मतदान
3 इस हफ्ते IPO ही IPO; 7 नए इश्यू खुलेंगे, 12 कंपनियां होंगी लिस्ट
4 'खरीद कर रख लीजिए, 4 जून के बाद शेयर बाजार चढ़ेगा'...NDTV से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बोले अमित शाह