मैं शराबबंदी के सख्‍त खिलाफ हूं, इसे लागू करना बेकार है : आदि गोदरेज

मशहूर उद्योगपति आदि गोदरेज ने शराबबंदी का यह कहते हुए विरोध किया कि यह सफल नहीं होगा और इसे लागू करना बेकार है.

आदि गोदरेज का फाइल फोटो...

मशहूर उद्योगपति आदि गोदरेज ने शराबबंदी का यह कहते हुए विरोध किया कि यह सफल नहीं होगा और इसे लागू करना बेकार है.

बिहार में मद्यनिषेध के संबंध पूछने पर गोदरेह समूह के अध्यक्ष ने कहा, 'मैं शराबबंदी के खिलाफ हूं.' भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 'मैं सामाजिक मुद्दों का विशेषज्ञ नहीं हूं, लेकिन यह सफल नहीं होता'.

उन्होंने कहा, 'जब अमेरिका में भी शराबबंदी थी तो इसके कारण गिरोह आदि बने. भारत में भी शराबबंदी सफल नहीं रही है. शराबबंदी लागू करना बेकार का काम है. मुझे नहीं लगता कि हमें इसे प्रोत्साहित करना चाहिए'. एक सवाल के जवाब में गोदरेज ने भारत में चुनाव के लिए सरकारी वित्तपोषण का समर्थन किया. उन्होंने कहा, 'हां, मेरे विचार से इससे भ्रष्टाचार कम होगा'.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?