विजय माल्या ने कर्मचारियों का वेतन देने में जताई असमर्थता

किंगफिशर एयरलाइंस के अध्यक्ष विजय माल्या ने अपने हड़ताली कर्मचारियों से कहा कि उनके बकाये वेतन का भुगतान करने के लिए उनके पास धन नहीं है।

किंगफिशर एयरलाइंस के अध्यक्ष विजय माल्या ने अपने हड़ताली कर्मचारियों से कहा कि उनके बकाये वेतन का भुगतान करने के लिए उनके पास धन नहीं है।

माल्या ने बताया जाता है कि हड़ताल कर्मचारियों से कहा, ‘मेरे पास आपके बकाये वेतन का भुगतान करने के लिए धनराशि नहीं है क्योंकि मैं यूनाइटेड स्पिरिट्स-डियाजियो सौदे से प्राप्त धनराशि का इस्तेमाल नहीं कर सकता। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने इस पर रोक लगा रखी है।’ परिचालन बंद कर चुकी एयरलाइन के कर्मचारी बृहस्पतिवार से किंगफिशर हाउस में भूख हड़ताल पर हैं। वे वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं जो उन्हें पिछले साल अगस्त से नहीं दिया गया है।

माल्या ने कर्मचारियों से कहा कि एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी संजय अग्रवाल उनके साथ बैठक करेंगे।

बहरहाल कर्मचारियों ने कहा कि माल्या के साथ उनकी पिछली बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला और वे अपनी भूख हड़ताल जारी रखेंगे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल