अमीरों की सूची पर नहीं देती अधिक ध्यान: किरण मजूमदार-शॉ

बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्र की कंपनी बायोकॉन लिमिटेड की चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार-शॉ ने कहा कि वह फोर्ब्स के अमीरों की सूची पर अधिक ध्यान नहीं देती हैं. उन्होंने कहा कि वह इस सूची पर अधिक ध्यान नहीं देती हैं लेकिन इससे अर्थव्यवस्था की अवस्था का पता चलता है. उन्होंने कहा, ‘‘अमीरों की सूची रीयल एस्टेट तथा शेयरों से अर्जित संपत्ति का वार्षिक आकलन होती है. मैं इसके ऊपर अधिक ध्यान नहीं देती हूं सिवाय इसके कि यह अर्थव्यवस्था की अवस्था बताती है.’’

किरण मजूमदार शॉ.

बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्र की कंपनी बायोकॉन लिमिटेड की चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार-शॉ ने कहा कि वह फोर्ब्स के अमीरों की सूची पर अधिक ध्यान नहीं देती हैं. उन्होंने कहा कि वह इस सूची पर अधिक ध्यान नहीं देती हैं लेकिन इससे अर्थव्यवस्था की अवस्था का पता चलता है. उन्होंने कहा, ‘‘अमीरों की सूची रीयल एस्टेट तथा शेयरों से अर्जित संपत्ति का वार्षिक आकलन होती है. मैं इसके ऊपर अधिक ध्यान नहीं देती हूं सिवाय इसके कि यह अर्थव्यवस्था की अवस्था बताती है.’’ 

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी पर किरण मजूमदार शॉ का हमला, बोलीं, ओछी बयानबाजी कर रहे हैं

उन्होंने आगे कहा, ‘‘चूंकि शेयरों तथा रीयल एस्टेट की कीमतों में उतार-चढ़ाव होता रहता है, सूची में मुनाफे में रहने वाले और नुकसान उठाने वाले लोग दिखते हैं.’’ 
VIDEO: किरण मजूमदार शॉ से बातचीत


उल्लेखनीय है कि भारत के शीर्ष सौ अमीरों की फोर्ब्स द्वारा जारी सूची ‘इंडिया रिच लिस्ट 2017’ में शॉ का भी नाम शामिल है. उन्हें 2.16 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 72वें स्थान पर रखा गया है.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद