मैंने अग्रिम कर का भुगतान कर दिया है, आप भी करें : चिदंबरम

वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि उन्होंने अपने अग्रिम कर का भुगतान कर दिया है और दूसरे करदाताओं को भी ऐसा करना चाहिए।

वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि उन्होंने अपने अग्रिम कर का भुगतान कर दिया है और दूसरे करदाताओं को भी ऐसा करना चाहिए।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की चेयरपर्सन पूनम किशोर सक्सेना की ओर मुखातिब होते हुए चिदंबरम ने कहा, मैंने अग्रिम कर के चेक पर दस्तखत कर दिए। मैंने इसे अपनी पत्नी के जरिये भेजा है.. इसीलिए उम्मीद है कि अग्रिम कर का भुगतान हो गया होगा। ऐसे में उन्हें (सीबीडीटी चेयरपर्सन को) कुछ पैसे मुझसे भी मिलेंगे। अग्रिम कर भुगतान की अंतिम तारीख 15 दिसंबर है और इस सप्ताह की शुरुआथ में वित्त मंत्रालय ने करदाताओं से अपनी वास्तविक आय का खुलासा करते हुए उसी के अनुरूप अग्रिम कर जमा करने, अन्यथा कार्रवाई का सामना करने को तैयार रहने को कहा था।

चिदंबरम ने कहा, 15 दिसंबर अग्रिम कर दिवस है। वास्तव में लोग 31 दिसंबर तक कर दे सकते हैं। कोई जुर्माना नहीं लगेगा। कुछ दिनों के लिए ब्याज वसूला जाएगा। उन्होंने कहा, लोगों को निश्चिततौर पर अग्रिम रूप से आयकर देना चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं कि भले ही अच्छा या उम्दा हो लेकिन इस बार अनुपालन होगा..कर का भुगतान कर आप अपना सिर ऊंचा रखे ताकि आपको आयकर अधिकारियों से छिपने की जरूरत नहीं है। मंत्री ने उम्मीद जतायी कि सरकार प्रत्यक्ष कर संग्रह लक्ष्य को पूरा कर लेगी और हर कोई अपनी वास्तविक आय का खुलासा करे तब राजस्व संग्रह बजटीय अनुमान से कहीं अधिक होगा।

चिदंबरम ने कहा, हमारे पास लोगों की खरीद, म्यूचुअल फंड के बारे में आंकड़ा है और अगर हर कोई अगर अग्रिम कर दे तो हम वास्तव में लक्ष्य से अधिक प्राप्त करेंगे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 पहले हाफ में बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,480 के करीब बंद; IT, FMCG चढ़े
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM