आईसीआईसीआई बैंक बना सबसे बड़ा निजी बैंक नियोक्ता

आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारियों की संख्या पिछले वित्त वर्ष में लगभग 10000 बढ़कर 72000 से अधिक हो गई। इस तरह से वह निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा नियोक्ता बन गया है। आईसीआईसीआई बैंक ने निजी क्षेत्र के बैंकों में कर्मचारियों की संख्या के लिहाज से एचडीएफसी बैंक को पीछे छोड़ा है।

फाइल फोटो

आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारियों की संख्या पिछले वित्त वर्ष में लगभग 10000 बढ़कर 72000 से अधिक हो गई। इस तरह से वह निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा नियोक्ता बन गया है।

आईसीआईसीआई बैंक ने निजी क्षेत्र के बैंकों में कर्मचारियों की संख्या के लिहाज से एचडीएफसी बैंक को पीछे छोड़ा है।

उल्लेखनीय है कि 31 मार्च 2014 को समाप्त वित्त वर्ष में एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों की संख्या 900 कम हुई जबकि इसी दौरान निजी क्षेत्र के कम से कम पांच प्रमुख बैंकों के कर्मचारियों की संख्या बढ़ी। इन पांच बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक तथा यस बैंक है।

आलोच्य वित्त वर्ष के आखिर में एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों की संख्या 68,165 रही जबकि आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारियों की संख्या 10,161 बढ़कर 72,226 हो गई। इससे पहले वित्त वर्ष 2012-13 में एचडीएफसी बैंक सबसे बड़ा नियोक्ता था।

आलोच्य वित्त वर्ष में आईसीआईसीआई बैंक की कुल आय व लाभ भी एचडीएफसी बैंक की तुलना में अधिक रही।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM