आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा 21 फीसदी बढ़ा

आईसीआईसीआई बैंक ने 31 मार्च को समाप्त वित्तवर्ष की चौथी तिमाही के दौरान 2,304.07 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया है। एक साल पहले की तुलना में इसमें 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

आईसीआईसीआई बैंक ने 31 मार्च को समाप्त वित्तवर्ष की चौथी तिमाही के दौरान 2,304.07 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया है। एक साल पहले की तुलना में इसमें 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

आईसीआईसीआई बैंक के एक बयान में कहा गया कि इससे पिछले साल इसी अवधि में उसने 1,902 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक की कुल आय जनवरी से मार्च तिमाही में बढ़कर 12,573.52 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि में 11,403.10 करोड़ रुपये रही।

बैंक ने 2012-13 के लिए अपने शेयरधारकों को 200 फीसदी यानी प्रति शेयर 20 रुपये का लाभांश देने की घोषणा की है। एकीकृत आधार पर बैंक का मुनाफा चौथी तिमाही में 38 फीसदी बढ़कर 2,492 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि में 1,810 करोड़ रुपये रहा था।

मार्च 31, 2013 को समाप्त पूरे वित्तवर्ष के दौरान बैंक की का कुल मुनाफा एकल आधार पर 29 फीसदी बढ़कर 8,325 करोड़ रुपये हो गया, जो 2011-12 के दौरान 6,465 करोड़ रुपये था। इधर, बैंक की कुल आय बढ़कर 48,421 करोड़ रुपये हो गई जो, पिछले वित्तवर्ष के दौरान 41,045 करोड़ रुपये रही थी।

वित्तवर्ष 2012-13 में बैंक का कुल ब्याज मार्जिन बढ़कर 3.11 फीसदी हो गया, जो पिछले वित्तवर्ष में 2.73 फीसदी रहा था। परिसंपत्ति की गुणवत्ता के लिहाज से अग्रिम ऋण के मुकाबले गैर-निष्पादक आस्तियां (एनपीए) मार्च, 2013 के आखिर तक घटकर 2.68 फीसदी रह गई, जो पिछले वित्तवर्ष के दौरान 3.04 फीसदी रही थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?