आईसीआईसीआई बैंक होमलोन ईएमआई पर देगा एक फीसदी ‘कैश बैक’

आईसीआईसीआई बैंक ने त्योहारी योजना के तहत सकल ईएमआई (इक्विटेड मंथली इंस्टॉलमेन्ट) मूल्य पर एक प्रतिशत ‘कैश बैक’ की पेशकश की। यह छूट सीमित अवधि के लिए है।

आईसीआईसीआई बैंक ने त्योहारी योजना के तहत सकल ईएमआई (इक्विटेड मंथली इंस्टॉलमेन्ट) मूल्य पर एक प्रतिशत ‘कैश बैक’ की पेशकश की। यह छूट सीमित अवधि के लिए है।

बैंक ने कहा, ‘कैश बैक पेशकश के तहत प्रत्येक ईएमआई पर एक प्रतिशत राशि ग्राहकों को लौटाया जाएगा। इसके अलावा ग्राहकों को पूरी अवधि के लिए निश्चित ब्याज दर पर नवीनीकरण का विकल्प होगा।’ ग्राहक कैश बैक अपने खाते में प्राप्त कर सकते है। या मूल कर्ज के भुगतान में उसका उपयोग कर सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक तथा खुदरा कारोबार के प्रमुख राजीव सब्बरवाल ने कहा कि नए ग्राहकों के लिए यह योजना दिसंबर के अंत तक रहेगी।

यह पूछे जाने पर कि क्या इस नई पेशकश से बैंक के मार्जिन पर असर पड़ेगा, उन्होंने कहा कि यह नगण्य होगा और बैंक का ध्यान ग्राहकों को बनाये रखने पर है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद