ICICI बैंक ने ऑनलाइन PPF खाता खोलने की सुविधा शुरू की

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों के लिये पीपीएफ खाता खोलने की ऑनलाइन सेवा शुरू की है. बैंक के ग्राहकों को अब यह खाता खोलने के लिये दस्तावेज जमा नहीं कराने होंगे. बैंक की इस डिजिटल सेवा से ग्राहक अपना लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) खाता तुरंत खोल सकेंगे. यह काम पूरी तरह से कागजरहित और ऑनलाइन होगा.

फाइल फोटो

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों के लिये पीपीएफ खाता खोलने की ऑनलाइन सेवा शुरू की है. बैंक के ग्राहकों को अब यह खाता खोलने के लिये दस्तावेज जमा नहीं कराने होंगे. बैंक की इस डिजिटल सेवा से ग्राहक अपना लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) खाता तुरंत खोल सकेंगे. यह काम पूरी तरह से कागजरहित और ऑनलाइन होगा.

यह भी पढ़ें - मंत्रालय का कर्मचारी बताकर आईसीआईसीआई बैंक को 93 लाख रुपये का चूना लगाया

बैंक ने कहा है, 'इस सुविधा के शुरू होने के बाद ग्राहक को पीपीएफ खाता खुलवाने के लिये दस्तावेज के साथ बैंक शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं होगी. ग्राहक अब बैंक के इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग के डिजिटल चैनल का इस्तेमाल करते हुये अपनी सुविधा के मुताबिक पीपीएफ खाता खोल सकेंगे.' 

यह भी पढ़ें - आईसीआईसीआई बैंक ने बचत खाते पर ब्याज आधा प्रतिशत घटाया

बैंक ने कहा है कि वह पहला बैंक है जिसने पीपीएफ खाता खोलने के लिये पूरी तरह से दस्तावेज रहित प्रक्रिया अपनाते हुये यह डिजिटल प्रणाली शुरू की है.

VIDEO: अब तय सीमा तक ही ATM से मुफ़्त निकासी, सिर्फ 4 ट्राजैंक्शन फ़्री

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,000 के पार; मेटल, फार्मा में खरीदारी
2 Akshaya Tritiya 2024: गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 विदेशी निवेशकों ने मई में अब तक ₹23,000 करोड़ की बिकवाली की, क्या है बिकवाली की वजह
4 Akshaya Tritiya 2024: इन तीन वजहों से जारी रहेगी सोने में तेजी, अक्षय तृतीया पर ऐसे करें निवेश तो होगा डबल फायदा
5 Akshay Tritiya 2024: नया सोना है प्रॉपर्टी; अक्षय तृतीया पर बढ़ी डिमांड, रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की मांग में जोरदार उछाल