आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ छह गुना बढ़कर 4251 करोड़ रुपये पहुंचा

ICICI बैंक ने वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 655 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. निजी क्षेत्र के इस बैंक ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी

ICICI बैंक की परिचालन आय दूसरी तिमाही में 23650 करोड़ रुपये रही

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शुद्ध लाभ में छह गुना उछाल आया है. 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में ICICI बैंक का शुद्ध लाभ 4,251 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछली तिमाही के मुकाबले छह गुना अधिक है.

आईसीआईसीआई बैंक ने वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 655 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. निजी क्षेत्र के इस बैंक ने शेयर बाजार (Stock Market) को शनिवार को जानकारी दी कि दूसरी तिमाही में एकल आधार पर उसकी परिचालन आय 23,650.77 करोड़ रुपये रही. पिछले साल इसी तिमाही में यह 22,759.52 करोड़ रुपये थी.

इसी तरह बैंक के फंसे कर्ज (एनपीए) की स्थिति में भी सुधार आया है. बैंक का सकल एनपीए इस दौरान कुल कर्ज का 5.17 प्रतिशत यानी 38,989.19 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 45,638.79 करोड़ रुपये था. बैंक का शुद्ध एनपीए समीक्षावधि में उसके शुद्ध ऋण का एक प्रतिशत यानी 7,187.51 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी अवधि में यह 1.60 प्रतिशत यानी 10,916.40 करोड़ रुपये था.

एकीकृत आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ समीक्षावधि में चार गुना बढ़कर 4,882 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 1,131 करोड़ रुपये था. इस दौरान बैंक की एकीकृत आय 39,321.42 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल इसी अवधि में 37,424.78 करोड़ रुपये थी. बैंक का फंसे कर्ज के लिए प्रावधान 2,995.27 करोड़ रुपये रहा है. इससे पिछले साल इसी अवधि में यह राशि 2,506.87 करोड़ रुपये थी. बैंक ने 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में कोविड-19 से संबंधित प्रावधानों पर 8,772 करोड़ रुपये का पूंजी खर्च दिखाया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
2 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
3 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
4 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा