जियो के बाद आइडिया भी सस्ता मोबाइल हैंडसेट लाने की तैयारी में

दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने आज कहा कि मोबाइल फोनों की कीमतें घटाने के लिए वह हैंडसैट विनिर्माता कंपनियों के साथ काम कर रही है. हालांकि कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह प्रस्तावित हैंडसैट सब्सिडी वाला मोबाइल नहीं होगा.

प्रतीकात्मक फोटो.

दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने आज कहा कि मोबाइल फोनों की कीमतें घटाने के लिए वह हैंडसैट विनिर्माता कंपनियों के साथ काम कर रही है. हालांकि कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह प्रस्तावित हैंडसैट सब्सिडी वाला मोबाइल नहीं होगा.

यह भी पढ़ें-  Reliance Jio के 'मुफ्त' Jio Phone के जवाब में Airtel ने बनाया यह प्लान

उल्लेखनीय है कि आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी आइडिया का विलय वोडाफोन में प्रस्तावित है.

VIDEO : जियो का फोन

आइडिया के प्रबंध निदेशक हिमांशु कपानिया ने विश्लेषकों को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कंपनी मोबाइल हैंडसैट की कीमत कम करने की दिशा में काम कर रही है. कपानिया ने कहा कि किसी हैंडसैट के लिए आदर्श कीमत 2500 रुपये होगी.
(इनपुट भाषा से)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति