2G से 4G तक सभी मोबाइल डेटा समान मूल्य पर बेचेगा 'आइडिया'

दूरसंचार ऑपरेटर 'आइडिया सेल्युलर' इस महीने के अंत से 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क का 1जीबी डेटा एक समान मूल्य पर बेचेगी.

दूरसंचार ऑपरेटर 'आइडिया सेल्युलर' इस महीने के अंत से 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क का 1जीबी डेटा एक समान मूल्य पर बेचेगी.

'आइडिया' ने बयान में कहा कि अब 1जीबी और ऊपर के मुक्त बाजार डेटा रिचार्ज आइडिया के 2जी, 3जी, 4जी नेटवर्क पर समान रूप से काम कर सकेंगे और इसके मूल्य में भी किसी तरह का अंतर नहीं होगा. इसकी शुरुआत इसी साल  31 मार्च से होगी.

फिलहाल, 'आइडिया' मोबाइल इंटरनेट प्लान की दर अलग-अलग हैं. 'रिलायंस जियो' से मिल रही कड़ी चुनौती की वजह से 'आइडिया' की 4जी मोबाइल डेटा सेवा 2जी सेवा से उल्लेखनीय रूप से सस्ती है. 'आइडिया' 1जीबी एक महीने की मासिक वैधता अवधि की 2जी सेवा 170 रुपये में बेचती है. 4जी सेवा के लिए मूल्य 123 रुपये है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश