फ्लिपकार्ट द्वारा छात्रों को नौकरी पर देरी से रखे जाने के मुद्दे पर IIM अहमदाबाद में हड़कंप

18 छात्रों को ई-कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट ने अपने यहां नौकरी पर रखा था लेकिन कंपनी ने एक चिट्ठी लिखकर कहा कि उनकी नौकरी शुरू होने में वक्त लगेगा। इससे पूरे आईआईएम अहमदाबाद में हड़कंप मच गया।

दुनिया की सबसे वरीयता प्राप्त संस्थानों में से एक आईआईएम अहमदाबाद के छात्रों का प्लेसमेन्ट हाल ही में हुआ था। दुनिया की नामी गिरामी कंपनियों ने उन्हें अपने यहां नौकरी पर रखा था, आखिर इस संस्थान के छात्र मैनेजमेंट की दुनिया में अपना ही हुनर और नाम रखते हैं। लेकिन इस सप्ताह जो हुआ है उसने कइयों को हिलाकर रख दिया है। दरअसल करीब 18 छात्रों को ई-कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट ने अपने यहां नौकरी पर रखा था और जून महीने से यह नौकरी शुरू होनी थी। लेकिन मई के तीसरे हफ्ते में ही इन छात्रों को फ्लिपकार्ट ने एक चिट्ठी लिखकर कहा कि उनकी नौकरी शुरू होने में वक्त लगेगा इसलिए उन्हें जून से नहीं लेकिन दिसम्बर से ज्वाइन करना है। इससे पूरे आईआईएम अहमदाबाद में हड़कंप मच गया।
 

कंपनी का नवीनीकरण
संस्थान के इतिहास में पहली बार
लेखक Rajeev Pathak
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,100 के पार बंद, फार्मा, बैंक में रही खरीदारी
2 CPI April Data: रिटेल महंगाई अप्रैल महीने में 4.83% रही, 11 महीने के निचले स्तर पर आई
3 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, शाम 5 बजे तक 62.3% मतदान
4 मुंबई में आंधी और तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, मुंबई एयरपोर्ट भी हुआ बंद