भारत की दीर्घकालिक वृद्धि को लेकर आशावान हैं मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने देश की दीर्घकालिक वृद्धि को लेकर आशावादिता दिखाते हुए कहा कि इसकी एक अरब की जनता अपनी महत्वाकांक्षाओं के साथ संपन्नता सुनिश्चित करेगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने देश की दीर्घकालिक वृद्धि को लेकर आशावादिता दिखाते हुए कहा कि इसकी एक अरब की जनता अपनी महत्वाकांक्षाओं के साथ संपन्नता सुनिश्चित करेगी।

अंबानी ने भारत के गुंजायमान लोकतंत्र में अपनी आस्था को भी दोहराया। उन्होंने एक टेलीविजन को साक्षात्कार में कहा, 'मैं भारत को लेकर बहुत आशावान हूं क्योंकि यह देश के एक अरब लोगों की है तथा हमारी वास्तविक महत्वाकांक्षा है जहां हर कोई महत्व रखता है। कुछ देश हैं जहां एक ही व्यक्ति का महत्व है, कुछ देशों में पोलित ब्यूरो या 12 लोग महत्व रखते हैं।'

अंबानी ने कहा कि भारत की एक अरब आबादी में हर कोई महत्व रखता है और उनकी महत्वाकांक्षाएं हैं। उन्होंने कहा, 'हम दीर्घकालिक वृद्धि की राह पर हैं और यह वृद्धि केवल जीडीपी आंकड़ों में नहीं है, यह तो वास्तव में प्रत्येक भारतीय की भलाई में है।'

हालांकि अंबानी ने यह भी कहा कि वे न केवल भारत बल्कि चीन, यूरोपीय संघ तथा अमेरिका जैसी दूसरी अर्थव्यवस्थाओं को लेकर भी आशावान हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे विचार में चीन स्थिर वृद्धि कर रहा है, यह घट नहीं रही है। यूरोप ने खुद का संक्रमण पथ ढूंढ़ लिया है और मेरी राय में वे सामान्य तरीके से इसे तय करेंगे। भारत की वृद्धि कुछ नरम रही। लेकिन, भारत को लेकर मैं बहुत आशावान हूं।'

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा