कंपनियों के अटके बकाये कर्ज से भारत में निवेश हो सकता है प्रभावित : IMF

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने कहा कि लटके हुये कॉरपोरेट कर्ज बढ़ने और बैंकिंग क्षेत्र की ऋण की गुणवत्ता को लेकर चिंता भारत में निवेश को झटका दे सकती है. लटके कार्पोरेट कर्ज मामले में आईएमएफ का इशारा पंजाब नेशनल बैंक घोटाले की ओर लगता है, जिसका सूत्रधार आभूषण कारोबारी नीरव मोदी है.

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने कहा कि लटके हुये कॉरपोरेट कर्ज बढ़ने और बैंकिंग क्षेत्र की ऋण की गुणवत्ता को लेकर चिंता भारत में निवेश को झटका दे सकती है. लटके कार्पोरेट कर्ज मामले में आईएमएफ का इशारा पंजाब नेशनल बैंक घोटाले की ओर लगता है, जिसका सूत्रधार आभूषण कारोबारी नीरव मोदी है.

आईएमएफ की ताजा सालाना विश्व आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट में कहा गया है कि बही खाते के संवेदनशील होने से कई उभरती अर्थव्यवस्थाओं में मध्यम अवधि के वृद्धि परिदृश्य के नीचे की ओर जाने का जोखिम है, जिसके लिए नीतिगत कार्रवाई की जरूरत है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कारपोरेट कर्ज के लटके होने और उससे जुड़ी बैंकिंग क्षेत्र की ऋण गुणवत्ता से देश में निवेश को झटका लग सकता है.

आईएमएफ की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में घोषित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की पुन: पूंजीकरण योजना से बैंकिंग क्षेत्र की वृद्धि को समर्थन देने की क्षमता बढ़ेगी.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
3 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
4 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
5 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी