जीएसटी का असर : पहली तिमाही में 11 प्रतिशत तक गिरा उद्योग जगत की मुनाफा

देश में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने से इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उद्योग जगत के मुनाफे की वृद्धि दर 11 प्रतिशत पर आ गई है.

पहली तिमाही में उद्योग जगत के मुनाफे की वृद्धि दर 11 प्रतिशत पर आ गई है

देश में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने से इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उद्योग जगत के मुनाफे की वृद्धि दर 11 प्रतिशत पर आ गई है जो पिछली पांच तिमाहियों में सबसे कम है. वित्तीय क्षेत्र में शोध एवं सलाह देने वाली कंपनी मॉर्गन स्टानली ने अपनी एक रिपोर्ट में यह कहा है. 

रिपोर्ट के अनुसार, जीएसटी ने इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनियों के शुद्ध मुनाफे में वृद्धि को बुरी तरह प्रभावित किया है. उसने कहा कि सबसे अधिक प्रभाव भंडार में कमी लाने तथा डीलरों को प्रोत्साहन दिये जाने के कारण आया और इसी वजह से राजस्व एवं मुनाफे में वृद्धि की दर कम हुई है. रिपोर्ट में बताया गया कि मटीरियल्स, रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें आदि जैसे क्षेत्रों में जीएसटी का प्रतिकूल असर सर्वाधिक रहा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 TBO Tek IPO Listing: TBO टेक की शानदार लिस्टिंग, 55% प्रीमियम के साथ 1,426 रुपये पर हुआ लिस्ट
2 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,300 के करीब, PSU बैंक, मेटल में खरीदारी
3 दिग्‍गज दवा कंपनी सिप्‍ला के प्रोमोटर्स बेच सकते हैं बड़ी हिस्‍सेदारी; ₹2,637 करोड़ की डील!