केंद्र सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, अब शक्तिकांत दास बने आर्थिक मामलों के सचिव

केंद्र सरकार ने शीर्ष नौकरशाहों के स्तर पर बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी तपन राय को कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय में नया सचिव नियुक्त किया गया है, तो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शक्तिकांत दास को आर्थिक मामलों के विभाग का नया सचिव बनाया गया है।

केंद्रीय सचिवालय की फाइल फोटो

सरकार ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी तपन राय को कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय में नया सचिव नियुक्त किया है तो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शक्तिकांत दास को आर्थिक मामलों के विभाग का नया सचिव बनाया गया है। सुनील अरोड़ा को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की नियुक्ति की समिति ने 16 नियुक्तियों को मंजूरी दी।

मध्य प्रदेश कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी राघव चंद्र को एनएचएआई का प्रमुख बनाया गया है।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार एयर इंडिया के मौजूदा प्रमुख एवं प्रबंध निदेशक रोहित नंदन कौशल विभाग में सचिव के तौर पर अरोड़ा का स्थान लेंगे।

उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्सी को नया पर्यटन सचिव बनाया गया है।

राय, अंजुली चिब दुग्गल का स्थान लेंगे जिन्हें इस साल की शुरुआत में कारपोरेट कार्य मंत्रालय का सचिव बनाया गया था। अब दुग्गल को वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग में सचिव बनाया गया है जो हसमुख अधिया का स्थान लेंगे। अधिया राजस्व सचिव बन रहे हैं।

मैकेनिकल इंजीनियर और फिर कानून की पढ़ाई करने वाले राय ने 1984 से 1994 के बीच गुजरात में कई जिम्मेदारियां निभाईं।

दास 1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के अधिकारी हैं। अधिया 1981 बैच के गुजरात कैडर के अधिकारी हैं जो दास के स्थान पर अब नए राजस्व सचिव होंगे।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा को आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में नया सचिव नियुक्त किया गया। वह विमल जुल्का का स्थान लेने जा रहे हैं। अरोड़ा राजस्थान कैडर के 1980 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। फिलहाल वह कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सचिव हैं।

उनकी नियुक्ति उस वक्त की गई है जब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय फेज-3 के एफएम स्टेशनों की ई-नीलामी तथा फेज-3 और 4 के डिजिटलीकरण सहित कई गतिविधियों से घिरा है।

एफटीआईआई-पुणे के अध्यक्ष पद पर गजेंद्र चौहान की नियुक्ति को लेकर भी मंत्रालय आलोचना से घिरा हुआ है।

अरोड़ा एयर इंडिया में सीएमडी भी रह चुके हैं।

जेएस दीपक कुमार और शंकर मदान इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग तथा भूमि संसाधन विभाग में नए सचिव होंगे।

अजीत एम शरन को आयुष सचिव बनाया गया है। 1981 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव यादव नए खेल सचिव होंगे।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी