चर्चा में रहा इन 5 CEO का इस्तीफा, कोई गांव में पढ़ा तो कोई लंदन रिटर्न

पिछले सप्ताह (18 अगस्त) को देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल सिक्का ने अचानक पद से इस्तीफा दे दिया.

इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पद से इस्तीफा देने वाले विशाल सिक्का.

किसी भी कंपनी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO), चेयरमैन या इसके समकक्ष वह पद होता है, जिसे संभालने वाला शख्स सबसे पावरफुल होता है. कंपनी की तरक्की का ताज उसी के सिर बंधता है तो नाकामी का ठीकरा भी उसी पर फूटता है. पिछले सप्ताह (18 अगस्त) को देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल सिक्का ने अचानक पद से इस्तीफा दे दिया. इंफोसिस के निदेशक मंडल ने जैसे ही विशाल सिक्का के इस्तीफे को मंजूर किया उसके साथ मीडिया में यह खबर सुर्खियां बन गई. इस इस्तीफे के साथ ही मीडिया में सिक्का से जुड़े विवाद की खबरें भी सामने आई. आइए विशाल सिक्का सहित पांच ऐसे शख्स के बारे में जानें, जिनके सीईओ का पद छोड़ने पर विवाद हुआ और मीडिया में सुर्खियां बनी.

सायरस मिस्‍त्री (Cyrus Mistry): साल 2016 में टाटा संस के चेयरमैन साइरस मिस्त्री को कंपनी के बोर्ड ने पद से हटा दिया था. इसके बाद टाटा और सायरस मिस्त्री की ओर से लंबे समय तक आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. भारत नामी-गरामी कंपनी के चेयरमैन की इस तरह से विदाई सभी का ध्यान खींच रही थी. साइरस मिस्त्री जब टाटा के चेयरमैन पद से हटाए गए तो उस वक्त उनकी उम्र महज 43 साल थी. वे टाटा संस में सबसे बड़ी इंडिविजुअल पार्टनरशिप रखने वाले पल्लनजी मिस्त्री के बेटे हैं. लंदन के इंपीरियल कॉलेज और लंदन बिज़नेस स्कूल से पढ़ाई कर चुके साइरस कारों के शौकीन हैं. रतन टाटा से ठीक उलट मिस्त्री एक फैमिली पर्सन हैं और अपनी वाइफ रोहिका और दो बच्चों के साथ काफी समय गुजारते हैं.
 

सायरस मिस्‍त्री
रामलिंगा राजू (Ramalinga Raju):
रामलिंगा राजू
राहुल यादव (Rahul Yadav) :
राहुल यादव.
संजय कुमार (Sanjay Kumar):
विशाल सिक्का (vishal sikka):
VIDEO: Infosys के सीईओ विशाल सिक्का ने दिया इस्तीफा
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 ICRA का अनुमान: वित्त वर्ष 2024 में 7.8% रह सकती है देश की GDP ग्रोथ
2 बाजार मिक्स होकर बंद; निफ्टी 22,500 के करीब, मेटल, PSU बैंक चढ़े
3 सिंगापुर एयरलाइंस के प्लेन की टर्बुलेंस के चलते बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग; 1 की मौत और 30 घायल, 228 लोग थे सवार
4 Market Closing: बाजार सपाट बंद; निफ्टी 27 में अंकों की मामूली बढ़त, PSUs में जोरदार खरीदारी