आय घोषणा योजना : अंतिम दिन उमड़ी 'भीड़', सरकार को 40,000-50,000 करोड़ रुपये मिलने के उम्मीद

एकबारगी अनुपालन सुविधा के तहत काले धन की घोषणा करने का शुक्रवार अंतिम दिन था तथा और देश भर में आयकर कार्यालयों में ऐसी घोषणा करने के इच्छुकों की 'भीड़' रही. सीबीडीटी ने संकेत दिया है कि इस योजना के तहत संग्रह बहुत अच्छा रहा है और यह 40,000-50,000 करोड़ रुपये को भी छू सकता है.

एकबारगी अनुपालन सुविधा के तहत काले धन की घोषणा करने का शुक्रवार अंतिम दिन था तथा और देश भर में आयकर कार्यालयों में ऐसी घोषणा करने के इच्छुकों की 'भीड़' रही. सीबीडीटी ने संकेत दिया है कि इस योजना के तहत संग्रह बहुत अच्छा रहा है और यह 40,000-50,000 करोड़ रुपये को भी छू सकता है.

यहां वित्त मंत्रालय स्थित सीबीडीटी में आने वाली रपटों के अनुसार देश भर में सुबह से ही 'व्यक्तिगत व ऑनलाइन' घोषणा करने वालों की बड़ी संख्या है. योजना की अवधि मध्यरात्रि को समाप्त होगी और तब तक संग्रह काफी अधिक हो सकती है. राष्ट्रीय राजधानी में भी आयकर विभाग के दो प्रमुख कार्यालयों - आईटीओ पर केंद्रीय राजस्व भवन तथा कनाट प्लेस के पास सिविक सेंटर- में लोगों को आईडीएस के तहत घोषणा के लिए विशेष काउंटरों की ओर जाते देखा गया.

यहां आयकर विभाग के एक कार्यालय में कर वकीलों व चार्टर्डड एकाउंटेंटों को अपने मुवक्किल की ओर से घोषणा पत्र भरते हुए देखा गया लेकिन उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "अधिकतम घोषणाएं आ रही हैं और ये ऑनलाइन माध्यम से आएंगी क्योंकि इसमे गोपनीयता सुनिश्चित रहती है.

हालांकि विभाग कोई कमी नहीं रखना चाहता इसलिए काउंटर शुक्रवार को मध्यरात्रि तक खुले रहेंगे." वित्त मंत्रालय में शीर्ष सूत्रों ने कहा कि योजना 'बहुत सफल' रही है और इसके परिणाम अपेक्षाओं से कहीं अच्छे व तय लक्ष्यों से ज्यादा रहने की उम्मीद है.

इस योजना के तहत संग्रहण के बारे में आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है लेकिन अधिकारियों का मानना है कि यह आंकड़ा 40,000-50000 करोड़ रुपये को छू जाएगा. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री अरूण जेटली कल आईडीएस के परिणामों की घोषणा के लिए संवाददाता सम्मेलन करेंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही मजबूती, निफ्टी 22,050 के करीब बंद, एनर्जी, मेटल, FMCG चढ़े
2 अप्रैल में नॉन-वेज थाली हुई सस्ती, पर वेज थाली के बढ़े दाम, जानिए वजह!
3 50 दिन बाद जेल से बाहर निकले CM अरविंद केजरीवाल, 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी है जमानत
4 जिन भारतीय मसालों पर सिंगापुर और हांगकांग ने लगाया बैन, उन्‍हें अमेरिका की हरी झंडी! प्रोडक्‍ट्स को बताया सुरक्षित