आयकर रिटर्न जमा कराने की अंतिम तिथि अब 5 अगस्त

सरकार ने आज आयकर रिटर्न जमा कराने की अंतिम तिथि पांच दिन बढ़ाकर 5 अगस्त कर दी। वित्त मंत्रालय ने कहा, आयकर रिटर्न जमा कराने की अंतिम तिथि आज यानी 31 जुलाई थी।

सरकार ने आज आयकर रिटर्न जमा कराने की अंतिम तिथि पांच दिन बढ़ाकर 5 अगस्त कर दी। वित्त मंत्रालय ने कहा, आयकर रिटर्न जमा कराने की अंतिम तिथि आज यानी 31 जुलाई थी।

इलेक्ट्रानिक तरीके से आयकर रिटर्न में भरने वालों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। करदाताओं की सुविधा के मद्देनजर आयकर रिटर्न जमा कराने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2013 से बढ़ाकर 5 अगस्त, 2013 कर दी गई है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक रिटर्न में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। 30 जुलाई तक कुल 92 लाख रिटर्न ई.फाइलिंग तरीके से दाखिल किए गए हैं। यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 46.8 प्रतिशत अधिक है।

लेखक NDTV Profit Desk