नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने 4,807 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया, 112 करोड़ रुपये के नए नोट जब्त

नोटबंदी के बाद आयकर विभाग की कालाधन रखने वालों के खिलाफ देश भर में कार्रवाई से 4,807 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगा है, जबकि 112 करोड़ रुपये के नए नोट जब्त किए गए हैं.

प्रतीकात्मक चित्र

नोटबंदी के बाद आयकर विभाग की कालाधन रखने वालों के खिलाफ देश भर में कार्रवाई से 4,807 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगा है, जबकि 112 करोड़ रुपये के नए नोट जब्त किए गए हैं.

विभाग ने उक्त अवधि के दौरान 609.39 करोड़ रुपये के नकद और आभूषण जब्त किए तथा 112.8 करोड़ रुपये की नई मुद्रा जब्त की. इसमें ज्यादातर नोट 2,000 रुपये के हैं. जब्त आभूषणों का मूल्य 97.8 करोड़ रुपये है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि टैक्स अधिकारियों ने पिछले साल 8 नवंबर को घोषित नोटबंदी के बाद से आयकर कानून के प्रावधानों के तहत 1,138 तलाशी, सर्वे और जांच कार्रवाई की. इतना ही नहीं विभाग ने टैक्स चोरी तथा हवाला जैसे आरोपों को लेकर 5,184 नोटिस जारी किए.

(पढ़ें : अब कैसे बचेगा कालाधन, सरकार ने बैंक अकाउंट के लिए बनाया ये नियम)

सूत्रों के मुताबिक 5 जनवरी तक कुल 4,807.45 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया गया. कर विभाग ने 526 मामलों की आगे की जांच के लिए उसे सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय जैसी अन्य जांच एजेंसियों को सौंपा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?