आयकर विभाग के कर्मचारियों ने मांगें नहीं माने जाने पर हड़ताल करने की दी धमकी

आयकर विभाग के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले दो संघों ने आयकर ऑफिसर रैंक के अधिकारियों के वेतन में वृद्धि सहित अपनी विभिन्न मांगें एक निर्धारित समय सीमा के भीतर नहीं माने जाने की स्थिति में देशव्यापी हड़ताल पर जाने की धमकी दी।

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

आयकर विभाग के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले दो संघों ने आयकर ऑफिसर रैंक के अधिकारियों के वेतन में वृद्धि सहित अपनी विभिन्न मांगें एक निर्धारित समय सीमा के भीतर नहीं माने जाने की स्थिति में देशव्यापी हड़ताल पर जाने की धमकी दी।

आईटी एंप्लाइज फेडरेशन (आईटीईएफ) और आईटी गैजटेड आफिसर्स एसोसिएशन (आईटीजीओए) की एक संयुक्त कार्य समिति ने आईटीओ के रैंक से आयकर अतिरिक्त आयुक्त की लंबित प्रोन्नति को भी मंजूरी देने और कार्य के लिए अधिक सुविधाएं दिए जाने की भी मांग की।

ये दो प्रमुख समूह - आईटीईएफ और आईटीजीओए विभाग के कार्यबल में करीब 97 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि बाकी अधिकारी भारतीय राजस्व सेवा से हैं।

आईटीईएफ के अध्यक्ष ए.के. कनौजिया ने एक बयान में कहा कि यदि उनकी लंबे समय से लंबित मांगे नहीं माने जाने पर पूरे देश में आंदोलन शुरू करने का निर्णय किया गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 4,499 करोड़ रुपये की बिकवाली, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश
3 बाजार में आई शानदार रिकवरी, ये रही तेजी की वजहें
4 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण में 62.84% रहा मतदान, दक्षिणी राज्यों की सीटों पर खत्म हुई वोटिंग