आयकर विभाग ने क्लीन मनी अभियान का दूसरा चरण शुरू किया, जारी किए जाएंगे 60,000 नोटिस

आयकर विभाग ने नोटबंदी के बाद काले धन का पता लगाने के लिए क्लीन मनी अभियान का दूसरा चरण शुरू कर दिया है. इसके तहत 60,000 नोटिस जारी किए जाएंगे. सीबीडीटी ने इस बाबत कहा कि आयकर विभाग ने नोटबंदी के बाद से 28 फरवरी तक 9334 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है.

आयकर विभाग ने क्लीन मनी अभियान का दूसरा चरण शुरू किया, जारी किए जाएंगे 60,000 नोटिस (प्रतीकात्मक फोटो)

आयकर विभाग ने नोटबंदी के बाद काले धन का पता लगाने के लिए क्लीन मनी अभियान का दूसरा चरण शुरू कर दिया है. इसके तहत 60,000 नोटिस जारी किए जाएंगे. सीबीडीटी ने इस बाबत कहा कि आयकर विभाग ने नोटबंदी के बाद से 28 फरवरी तक 9334 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है.

आयकर विभाग की नीति निर्माता इकाई केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा है कि उसने नौ नवंबर 2016 से इस वर्ष 28 फरवरी के बीच करीब 9,334 करोड़ की अघोषित आय का पता लगाया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की थी.

सीबीडीटी ने कहा- 1,300 उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों सहित 60 हजार से अधिक लोगों को नोटबंदी की अवधि के दौरान अत्याधिक नकद बिक्री के बाद जांच के लिए चुना गया है. ऊंचे मूल्य की संपत्ति की खरीद के 6,000 से अधिक सौदों तथा दूसरे देश भेजे गए धन के 6,600 मामले व्यापक जांच के दायरे में हैं.

सीबीडीटी ने कहा- ऐसे मामले जिनमें जवाब नहीं मिला है, की भी विस्तृत जांच की जाएगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभियान का यह चरण शुरू करने से पूर्व संदिग्ध नकद जमा की पहचान के लिए आधुनिक डेटा विश्लेषण का इस्तेमाल किया गया है. इस वर्ष 31 जनवरी को शुरू हुए स्वच्छ धन अभियान के पहले चरण के तहत विभाग ने ऑनलाइन प्रश्न पूछे थे और 17.92 लाख लोगों की जांच की थी जिसका 9.46 लाख लोगों ने ही जवाब दिया था.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय