काला धन रखने वाले 31 मार्च से पहले करें घोषणा, वरना पछताएंगे : आयकर विभाग

आयकर विभाग ने इस बारे में राष्ट्रीय समाचारपत्रों में विज्ञापन प्रकाशित किया है, जिसमें कहा गया है कि उल्टी गिनती शुरू हो गई है और बेहिसाब धन जमा कराने वाले अपने धन की घोषणा करें, वरना उन्हें बाद में पछताना पड़ सकता है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत घोषणा करने की अंतिम तारीख 31 मार्च, 2017 है.

आयकर विभाग ने विज्ञापन में कहा कि बैंकों में बेहिसाब धन जमा कराने वाले घोषणा करें, वरना पछताना पड़ सकता है...

काला धन रखने वालों को आगाह करते हुए आयकर विभाग ने शुक्रवार को कहा है कि उसके पास उनके द्वारा बैंकों में जमा कराई गई बेहिसाब नकदी के बारे में सूचना है और उन्हें पाक-साफ होकर निकलने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) का इस्तेमाल करना चाहिए.

आयकर विभाग ने इस बारे में राष्ट्रीय समाचारपत्रों में विज्ञापन प्रकाशित किया है, जिसमें कहा गया है कि उल्टी गिनती शुरू हो गई है और बेहिसाब धन जमा कराने वाले अपने धन की घोषणा करें, वरना उन्हें बाद में पछताना पड़ सकता है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत घोषणा करने की अंतिम तारीख 31 मार्च, 2017 है.

विज्ञापन में कहा गया है कि आयकर विभाग के पास आप सभी लोगों की जमाओं की जानकारी है. विभाग ने कहा है कि इस योजना के तहत काले धन की घोषणा करने वालों की गोपनीयता सुनिश्चित की जाएगी.

(इनपुट भाषा से भी)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय