इस साल कर दाताओं को करीब दो लाख करोड़ का इनकम टैक्स रिफंड दिया गया

आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में अब तक 2.24 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1.9 लाख करोड़ से अधिक का रिफंड जारी किया गया है. इनकम टैक्स विभाग ने एक ट्वीट में लिखा, "CBDT ने 1 अप्रैल, 2021 से 15 मार्च, 2022 तक 2.24 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1,92,119 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया."

प्रतीकात्मक फोटो.

आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में अब तक 2.24 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1.9 लाख करोड़ से अधिक का रिफंड जारी किया गया है. इनकम टैक्स विभाग ने एक ट्वीट में लिखा, "CBDT ने 1 अप्रैल, 2021 से 15 मार्च, 2022 तक 2.24 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1,92,119 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया."

कहा गया है कि 2,21,62,611 मामलों में 70,373 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी किया गया है. इसके अलावा 2,32,997 मामलों में 1,21,746 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किया गया है.

विभाग ने कहा, "इसमें 2021-22 के 1.83 करोड़ का रिफंड शामिल हैं, जो कि 37,961.19 करोड़ रुपये है."

लेखक NDTV Profit Desk