बाली में भारत की जीत, खाद्य सुरक्षा योजना को खतरा नहीं : शर्मा

डब्ल्यूटीओ वार्ता पर वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा है कि भारत के लिए यह एक बड़ा दिन है और मैं बहुत खुश हूं।

डब्ल्यूटीओ वार्ता पर वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा है कि भारत के लिए यह एक बड़ा दिन है और मैं बहुत खुश हूं।

शर्मा ने हालांकि, संवाददाताओं से कहा, 'हम खाद्य सुरक्षा मुद्दे पर अपने रुख पर कायम हैं।' सूत्रों ने कहा कि अपने खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम को लेकर जुर्माने से छूट की भारत की मांग को कृषि पर समझौते (एओए) के नवीनतम मसौदे में शामिल किया गया है।

एओए के मसौदा पाठ के अनुसार सदस्यों ने खाद्य सुरक्षा उद्देश्य के लिए सार्वजनिक भंडारण के संबंध में अंतिम समाधान निकलने तक अंतरिम प्रणाली पर सहमति जताई है।

डब्ल्यूटीओ के मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में यह संभावित सहमति एजेवेदो द्वारा गतिरोध समाप्त करने के लिए देर रात बुलाई गई बैठक के बाद बनती दिख रही है। यह महत्वपूर्ण बैठक तड़के सुबह तक जारी रही जिसमें शर्मा, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि माइकल फोर्मेन तथा इंडोनेशियाई व्यापार मंत्री गीता वीर्यवान मौजूद थे।

एजेवेदो ने भारत के कड़े रुख को देखते हुए शर्मा के साथ 90 मिनट तक अलग से भी बैठक की। भारत का कहना है कि खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम को लेकर वह कोई समझौता नहीं कर सकता। सूत्रों का कहना है कि भारत के कड़े रुख का परिणाम आया है और विकसित देश खाद्य सुरक्षा मुद्दों से निपटने में लचीला रुख अपनाने की उसकी मांग मानने को तैयार होते दिख रहे हैं।

अमेरिका तथा यूरोपीय संघ सहित अन्य विकसित देश भारत से 'शांति उपबंध' स्वीकार करने को कह रहे थे जिसमें कृषि सब्सिडी के 10 प्रतिशत से अधिक होने की स्थिति में भी जुर्माने पर चार साल की छूट की पेशकश की गई है।

वहीं, दूसरी ओर भारत तथा अन्य विकासशील देश चाहते हैं कि इस मुद्दे के स्थायी समाधान तक 'शांति उपबंध' यानी जुर्माने से मोहलत की व्यवस्था जारी रहनी चाहिए।

शर्मा कल तक यह कर रहे थे कि किसी खराब समझौते से अच्छा है कि कोई समझौता ही नहीं हो। अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में भारत को दक्षिण अफ्रीका से कृषि से जुड़े मुद्दों पर समर्थन मिला।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब