अमेरिका से पहली बार कच्चा तेल खरीदेगा भारत, अक्टूबर में होगी डिलीवरी

दुनिया के तीसरे सबसे बड़े तेल आयातक भारत ने अमेरिका से तेल आयात करने के लिये समझौता किया है और वहां से पहली खेप अक्टूबर में यहां आने की उम्मीद है.

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

दुनिया के तीसरे सबसे बड़े तेल आयातक भारत ने अमेरिका से तेल आयात करने के लिये समझौता किया है और वहां से पहली खेप अक्टूबर में यहां आने की उम्मीद है. सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के कुछ ही सप्ताह के भीतर यह समझौता किया है. मोदी की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उनका देश भारत को और ऊर्जा उत्पादों के निर्यात पर गौर कर रहा है.

आईओसी के निदेशक (वित्त) ए के शर्मा ने कहा, 'हमने उत्तरी अमेरिका से 20 लाख बैरल कच्चा तेल खरीदा है. इसमें अमेरिकी मार्स क्रूड तथा 400,000 बैरल वेस्टर्न कनाडियन सेलेक्ट शामिल है.' यूएस मार्स भारी, उच्च सल्फर ग्रेड का क्रूड है जिसका प्रसंस्करण आईओसी की ओडिशा स्थित पारादीप रिफाइनरी में होगा.

उन्होंने कहा, 'परिवहन लागत को भी जोड़ा जाए तो अमेरिकी कच्चे तेल की खरीद हमारे लिये काफी लागत प्रतिस्पर्धी है.' शर्मा ने कहा कि अगर बाजार की स्थिति ऐसी खरीद के लिये अनुकूल रही तो कंपनी अमेरिका से और कच्चा तेल खरीदेगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,400 के करीब; बैंक, IT पर दबाव
2 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें