भारतीय अर्थव्यवस्था में 'मजबूत वृद्धि' का दौर बना रहेगा : ओईसीडी

पेरिस स्थित शोध संस्थान ओईसीडी का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था ‘मजबूत वृद्धि दर’ के दौर से गुजर रही है, जबकि चीन व अमेरिका सहित दुनिया के बाकी हिस्सों में इस लिहाज से मिला-जुला रुख देखने को मिला है।

पेरिस स्थित शोध संस्थान ओईसीडी का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था ‘मजबूत वृद्धि दर’ के दौर से गुजर रही है,  जबकि चीन व अमेरिका सहित दुनिया के बाकी हिस्सों में इस लिहाज से मिला-जुला रुख देखने को मिला है।
 
ओईसीडी का यह शोध कंपोजिट लीडिंग इंडीकेटर (सीएलआई) पर आधारित है, जिन्हें आर्थिक गतिविधियों में किसी बदलाव का अनुमान लगाने के लिए तैयार किया गया है।
 
आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) ने कहा, 'सीएलआई से भारत में मजबूत वृद्धि दौर का जबकि चीन में वृद्धि में नरमी का संकेत मिलता है।' उल्लेखनीय है कि 34 देशों के समूह ओईसीडी ने निवेश में बहाली के मद्देनजर पिछले हफ्ते भारत की आर्थिक वृद्धि दर का 2015 में 7.3 प्रतिशत पर 'मजबूत व स्थिर' बने रहने का अनुमान लगाया था।
 
संगठन ने 2016 में 7.4 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाते हुए कहा है कि तेल कीमतों में नरमी से चालू खाते के घाटे, मुद्रास्फीति व सब्सिडी पर दबाव कम होगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही मजबूती, निफ्टी 22,050 के करीब बंद, एनर्जी, मेटल, FMCG चढ़े
2 Market Closing: पांच दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक; निफ्टी 98 अंक चढ़कर बंद, मेटल, ऑयल और गैस में खरीदारी
3 Akshaya Tritiya 2024: गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?