भारत का रूस से कच्चा तेल आयात मई में रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंचा, प्रतिदिन 19.6 लाख बैरल हुआ आयात

Crude Oil Imports From Russia: पिछले साल फरवरी में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से भारत के आयात में रूसी तेल की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है. यह लगातार आठवां महीना है जबकि रूस, भारत का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता बना हुआ है.

Crude Oil Imports From Russia: भारत के कुल कच्चे तेल आयात में रूस की हिस्सेदारी बढ़कर 42 प्रतिशत हो गई है.

Crude Oil Imports: भारत का रूस से सस्ते कच्चे तेल का आयात मई माह में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. उद्योग के आंकड़ों से पता चलता है कि अब रूस से आयात सऊदी अरब, इराक, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और अमेरिका से सामूहिक रूप से खरीदे गए तेल के आंकड़े को भी पार कर गया है.

वॉर्टेक्सा के आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने मई में रूस से प्रतिदिन 19.6 लाख बैरल तेल  (Crude Oil  का आयात किया, जो अप्रैल के पिछले उच्चस्तर से 15 प्रतिशत अधिक है.अब भारत के कुल कच्चे तेल आयात में रूस की हिस्सेदारी 42 प्रतिशत हो गई है. यह हाल के सालों में किसी एक देश के लिए सबसे अधिक हिस्सेदारी है. भारत का रूस से कच्चे तेल का आयात पश्चिम एशिया के परंपरागत आपूर्तिकर्ताओं की कीमत पर बढ़ा है.

पिछले साल फरवरी में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से भारत के आयात में रूसी तेल की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है. यह लगातार आठवां महीना है जबकि रूस, भारत का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता बना हुआ है.

मई में सऊदी अरब से तेल का आयात घटकर 5,60,000 टन पर आ गया. यह फरवरी, 2021 के बाद सबसे निचला स्तर है. मई में तेल निर्यातक देशों के संगठन-ओपेक की भारत के कच्चा तेल आयात में हिस्सेदारी घटकर अपने सर्वकालिक निचले स्तर 39 प्रतिशत पर आ गई. किसी समय ओपेक की भारत की तेल खरीद में 90 प्रतिशत तक हिस्सेदारी होती थी.

इराक ने मई में भारत को 8.3 लाख बैरल प्रतिदिन (बीपीडी) तेल का निर्यात किया.वहीं संयुक्त अरब अमीरात ने 2,03,000 बैरल प्रतिदिन की आपूर्ति की. आंकड़ों से पता चलता है कि इस दौरान अमेरिका से आयात 1,38,000 बैरल प्रतिदिन रहा. कच्चे तेल को रिफाइनरियों में पेट्रोल और डीजल में बदला जाता है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: PM मोदी ने इंडिया एलायंस की लीडरशिप पर उठाए सवाल; कहा- जनता हर नेता, पार्टी को तौलती है और हमारा पलड़ा बहुत भारी है
2 PM Modi NDTV Exclusive: इंडिया एलायंस राजनीतिक परिवारों का गठबंधन है. इनके नेताओं को अपने बच्चों के आगे देश के बच्चों का भविष्य नजर नहीं आता: PM मोदी
3 PM Modi NDTV Exclusive: ग्लोबली कंपटीटिव बनने की कोशिश; सरकार हर काम, हर रेगुलेशन ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाती है: PM मोदी
4 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
5 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम