अमेरिका को भारत का जवाब, 30 उत्पादों पर इंपोर्ट ड्यूटी की छूट खत्म

भारत ने अमेरिका की ओर से कुछ सामानों पर अतिरिक्त शुल्क लगाए जाने का विरोध करते हुए 30 प्रॉडक्ट्स के इंपोर्ट पर छूट ख़त्म कर दी है यानी 800 सीसी से ज़्यादा ताक़त वाली मोटरसाइकिल, ताज़े सेब और बादाम जैसे 30 उत्पादों पर ड्यूटी बढ़ाने का फ़ैसला किया है. कहा जा रहा है कि अमेरिका ने भारत से स्टील और एल्युमिनियम के आयात पर ड्यूटी बढ़ाए जाने के जवाब में ये कदम उठाया हैं नए फ़ैसले के मुताबिक 800 सीसी से ज़्यादा की मोटरसाइकिल पर 50 फ़ीसदी ड्यूटी लगेगी. बादाम पर 20 फ़ीसदी और सेबों पर 25 फ़ीसदी ड्यूटी चार्ज की जाएगी. भारत के अनुमान के मुताबिक ड्यूटी में इज़ाफ़े से 238.9 मिलियन यूएस डॉलर का राजस्व हासिल होगा.

फाइल फोटो

भारत ने अमेरिका की ओर से कुछ सामानों पर अतिरिक्त शुल्क लगाए जाने का विरोध करते हुए 30 प्रॉडक्ट्स के इंपोर्ट पर छूट ख़त्म कर दी है यानी 800 सीसी से ज़्यादा ताक़त वाली मोटरसाइकिल, ताज़े सेब और बादाम जैसे 30 उत्पादों पर ड्यूटी बढ़ाने का फ़ैसला किया है. कहा जा रहा है कि अमेरिका ने भारत से स्टील और एल्युमिनियम के आयात पर ड्यूटी बढ़ाए जाने के जवाब में ये कदम उठाया हैं नए फ़ैसले के मुताबिक 800 सीसी से ज़्यादा की मोटरसाइकिल पर 50 फ़ीसदी ड्यूटी लगेगी. बादाम पर 20 फ़ीसदी और सेबों पर 25 फ़ीसदी ड्यूटी चार्ज की जाएगी. भारत के अनुमान के मुताबिक ड्यूटी में इज़ाफ़े से 238.9 मिलियन यूएस डॉलर का राजस्व हासिल होगा.

आपको बता दें कि इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयातित कुछ उत्पादों पर शुल्क लगाने को आज मंजूरी दी थी. इसके तहत चीन से आने वाले 50 अरब डॉलर मूल्य के सामान पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा. अमेरिका के इस फैसले के बाद दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ गयी और नतीजा यह रहा है कि चीन की सरकार ने भी 50 अरब डॉलर के 659 अमेरिकी उत्पादों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने का फैसला कर लिया.

चीन की सरकार ने उन उत्पादों की सूची भी जारी की है जिनपर ये अतिरिक्त शुल्क लगेंगे. चीन के सीमा शुल्क आयोग ने जारी बयान में कहा कि 34 अरब डॉलर के 545 अमेरिकी उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क छह जुलाई से प्रभावी होंगे. इनमें कृषि उत्पाद व वाहन आदि शामिल हैं. शेष 114 उत्पादों जिनमें रासायनिक उत्पाद, चिकित्सकीय उपकरण और ऊर्जा उत्पाद शामिल हैं. 

लेखक NDTV Profit