भारत 2022 में IOT मालवेयर हमलों वाले शीर्ष तीन देशों में : Microsoft

भारत उन शीर्ष तीन देशो में शामिल है, जहां 2022 के दौरान इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी IOT) उपकरणों में सबसे अधिक मालवेयर के जरिये साइबर हमले हुए. इस लिहाज से चीन पहले और अमेरिका दूसरे स्थान पर हैं. आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने यह जानकारी दी. माइक्रोसॉफ्ट के शोधकर्ताओं ने 2022 के दौरान आईओटी मालवेयर हमलों का विश्लेषण करते हुए पाया कि चीन में सबसे अधिक 38 प्रतिशत हमले हुए.

माइक्रोसॉफ्ट

भारत उन शीर्ष तीन देशो में शामिल है, जहां 2022 के दौरान इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी IOT) उपकरणों में सबसे अधिक मालवेयर के जरिये साइबर हमले हुए. इस लिहाज से चीन पहले और अमेरिका दूसरे स्थान पर हैं. आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने यह जानकारी दी. माइक्रोसॉफ्ट के शोधकर्ताओं ने 2022 के दौरान आईओटी मालवेयर हमलों का विश्लेषण करते हुए पाया कि चीन में सबसे अधिक 38 प्रतिशत हमले हुए.

माइक्रोसॉफ्ट साइबर सिग्नल रिपोर्ट ने कहा कि अमेरिका 18 प्रतिशत हमले के साथ दूसरे स्थान पर रहा.

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘माइक्रोसॉफ्ट के शोधकर्ताओं ने पाया कि भारत 2022 में आईओटी मालवेयर हमले के लिहाज से शीर्ष तीन देशों में शामिल है.'' रिपोर्ट में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में आईओटी मालवेयर हमलों की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी रही.

लेखक NDTV Profit Desk