उद्यमियों ने कहा, भारतीय उद्योग जगत के बहुत बड़े मित्र थे बाल ठाकरे

एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा, बाला साहब अपने जीवनकाल में ही एक किवंदती बन गए थे और उन्होंने करिश्माई व्यक्तित्व की बदौलत हर तरह की सोच रखने वालों से सम्मान पाया।

देश के जाने-माने उद्यमियों ने बाल ठाकरे को उद्योग जगत का बड़ा मित्र बताते हुए कहा कि शिवसेना प्रमुख के निधन से वे दुखी हैं। एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा, वह अपने जीवनकाल में ही एक किवंदती बन गए थे और उन्होंने अपने करिश्माई व्यक्तित्व और वाकपटुता की बदौलत हर तरह की सोच रखने वालों से सम्मान पाया।

पारेख ने बाला साहब के साथ बिताई गई अपनी कई शामों को याद करते हुए कहा कि महाराष्ट्र का एक बुजुर्ग उससे बिछुड़ गया है। वह एक स्वप्नदर्शी थे और उद्योगों के हितैषी थे।

बजाज ऑटो के चेयरमैन राहुल बजाज ने कहा कि वह शिवसेना के विचारों से सहमत नहीं थे, लेकिन शिवसेना प्रमुख से उनके अच्छे संबंध थे। उन्होंने अपने कारखाने में मजदूरों के साथ मतभेद सुलझाने में बाल ठाकरे की मदद को भी याद किया।

महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने ट्विटर पर लिखा, ठाकरे को सम्मान और खौफ दोनों तरह से देखा जाता था। महाराष्ट्र पर वह गर्व करते थे और महाराष्ट्र ही उनका जुनून था। हीरानंदानी कंस्ट्रक्शन के प्रबंध निदेशक निरंजन हीरानंदानी ने कहा, वह व्यवसाय जगत के बारे में हमेशा सोचते रहते थे और चाहते थे कि महाराष्ट्र औद्योगिक क्षेत्र में तरक्की करे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार तेजी के साथ खुला; निफ्टी 22,100 के पार, PSU बैंक, ऑयल और गैस में खरीदारी
2 कुमार मंगलम बिड़ला की अमेरिकी कंपनी नोवेलिस लाएगी IPO, $1.2 बिलियन जुटाने की योजना
3 वॉलमार्ट में सैकड़ों कर्मचारियों की होगी छंटनी! रिमोट जॉब वालों को बुलाया ऑफिस: सूत्र