मनमोहन मॉडल की बदौलत विकास की दौड़ में दूसरे नंबर पर है भारत : चिदंबरम

अर्थव्यवस्था के ‘मनमोहन मॉडल’ को अत्यंत सफल बताते हुए वित्तमंत्री पी चिंदबरम ने कहा कि यही मनमोहन मॉडल है, जिसकी बदौलत भारत दुनिया में सबसे तेजी से तरक्की करने वाली अर्थव्यवस्थाओं में दूसरे नंबर पर है।

अर्थव्यवस्था के ‘मनमोहन मॉडल’ को अत्यंत सफल बताते हुए वित्तमंत्री पी चिंदबरम ने मंगलवार को कहा कि यही मनमोहन मॉडल है, जिसकी बदौलत भारत दुनिया में सबसे तेजी से तरक्की करने वाली अर्थव्यवस्थाओं में दूसरे नंबर पर है।

दरअसल बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान भाकपा के गुरुदास दासगुप्ता ने कटाक्ष किया था कि ‘‘मनमोहन चिदंबरम’’ मॉडल की वजह से देश की अर्थव्यवस्था की खराब हालत हो गई। उदारीकरण की नीतियों के कारण महंगाई बढ़ रही है।

इसी कटाक्ष के जवाब में चिदंबरम ने कहा कि कोई ‘मनमोहन चिदंबरम मॉडल’ नहीं है। ‘‘कृपया मेरी तुलना प्रधानमंत्री से मत कीजिए। वह एक सम्मानित अर्थशास्त्री हैं।’’ उन्होंने कहा कि दरअसल यह ‘मनमोहन मॉडल’ है, जिसकी वजह से देश की अर्थव्यवस्था ने नौ प्रतिशत की विकास दर हासिल करने का मंजर देखा। यह मनमोहन मॉडल है, जिसकी वजह से राजकोषीय घाटा तीन प्रतिशत से नीचे आया।

चिदंबरम ने कहा कि अगर आप मनमोहन मॉडल को दोष देंगे तो गलत है, क्योंकि इसी मनमोहन मॉडल की वजह से भारत दुनिया में दूसरी सबसे तेजी से विकास कर रही अर्थव्यवस्था बन गया है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?