सोना खपत के मामले में भारत ने चीन को पीछे छोड़ा

भारत ने इस वर्ष के पहले नौ महीनों में सोने की खपत के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है। इस दौरान भारत में सोने की कुल खपत 642 टन रही, वहीं चीन की खपत 579 टन रही।

प्रतीकात्मक चित्र

भारत ने इस वर्ष के पहले नौ महीनों में सोने की खपत के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है। इस दौरान भारत में सोने की कुल खपत 642 टन रही, वहीं चीन की खपत 579 टन रही। इस लिहाज से वह खपत के मामले में भारत से 63 टन पीछे रहा।

'थॉमसन रॉयटर्स' द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार भारत में आभूषण की खपत सालाना आधार पर 2015 की तीसरी तिमाही में 5.0 प्रतिशत बढ़कर 193 टन रही। यह 2011 की पहली तिमाही के बाद सर्वाधिक खपत है। साथ ही 2008 के बाद तीसरी तिमाही में सर्वाधिक मांग है।

तीसरी तिमाही में मांग में वृद्धि का कारण सोने के स्थानीय मूल्य में कमी है जो अगस्त 2011 के बाद सबसे कम है। रिपोर्ट के अनुसार तीसरी तिमाही में सोने का आयात 23 प्रतिशत बढ़कर 263 टन रहा।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,150 के करीब; ऑटो, ऑयल एंड गैस में बिकवाली
2 अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने किया एस्सार ट्रांसको का अधिग्रहण; 1,900 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
3 Adani Ports Growth: अदाणी पोर्ट्स ने दिया मॉर्गन स्‍टैनली के अनुमान से ज्‍यादा ग्रोथ का संकेत, क्‍या हैं कारण?
4 Brokerage View: श्री सीमेंट्स, अपोलो टायर्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना है टारगेट प्राइस?
5 Online Fake Reviews: ऑनलाइन शॉपिंग में फर्जी रिव्यू पर लगेगी लगाम, ई-कॉमर्स कंपनियां सरकार के प्रस्ताव पर सहमत