‘नए वीजा नियमों से भारत-पाक व्यापार को मिलेगा बढ़ावा’

भारत और पाकिस्तान के बीच नए उदार वीजा नियमों से दोनों देशों के व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। सार्क चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने कहा कि नए वीजा नियमों से एक साल में द्विपक्षीय व्यापार मौजूदा 2.5 अरब डॉलर से दोगुना हो जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच नए उदार वीजा नियमों से दोनों देशों के व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। सार्क चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने कहा कि नए वीजा नियमों से एक साल में द्विपक्षीय व्यापार मौजूदा 2.5 अरब डॉलर से दोगुना हो जाएगा।

चैंबर के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह साहनी ने कहा, ‘उदार वीजा नियमों के लागू होने के एक साल के बीच व्यापार दोगुना हो जाएगा।’ उन्होंने एक बयान में कहा कि उदार वीजा नियमों से आपसी भरोसा बढ़ेगा, लोगों का आपसी संपर्क बढ़ेगा और साथ ही व्यापार की बाधा भी दूर हो सकेगी।

भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को बहुप्रतीक्षित उदार वीजा करार पर दस्तखत किए। पहली बार समूह पर्यटक तथा तीर्थ यात्रा वीजा शुरू करने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही कारोबारियों के लिए अलग वीजा तथा 65 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए आगमन पर वीजा सुविधा शुरू की जाएंगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 पहले प्री-ओपन में बाजार में बढ़त; विप्रो, डॉक्टर रेड्डीज, नेस्ले इंडिया पर फोकस
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM