कृषि ऋण पर जोर से बढ़ सकता है एनपीए : इंडिया रेटिंग्स

घरेलू रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स ने आगाह किया है कि आम बजट में कृषि क्षेत्र पर अधिक ध्यान दिए जाने से सार्वजनिक बैंकों की गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) यानी वसूली में उलझी ऋण की किश्तें और बढ़ सकती हैं।

घरेलू रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स ने आगाह किया है कि आम बजट में कृषि क्षेत्र पर अधिक ध्यान दिए जाने से सार्वजनिक बैंकों की गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) यानी वसूली में उलझी ऋण की किश्तें और बढ़ सकती हैं।

आम बजट (2013-14) में कृषि ऋण में 22 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया है।

एजेंसी ने आम बजट को सार्वजनिक बैंकों के लिए मिलाजुला जबकि निजी बैंकों के लिए अच्छा बताया है। इंडिया रेटिंग्स के वरिष्ठ निदेशक आनंद भौमिक ने कहा, इस बजट में 14,000 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी सहायता के प्रावधान से सार्वजनिक बैंकों को फायदा पहुंचाएगा। कर मुक्त बांड निर्गमों से बैंकों पर ढांचागत ऋणों के लिए दबाव भी कम होगा, कृषि ऋण पर सतत जोर दिए जाने से वसूली की समस्या बढ़ा सकती है। सार्वजनिक बैंकों के लिए मौजूदा वित्त वर्ष के लिए कृषि मोर्चे पर एनपीए सबसे ऊंचा रहा है।

केयर रेटिंग्स की रपट के अनुसार, दिसंबर 2012 के अंत में वसूल न हो रहे ऋणों का अनुपात 42.6 प्रतिशत बढ़कर 18300 अरब रुपये हो गया। यह दिसंबर 2011 में 12800 अरब रुपये था। आम बजट में अगले वित्त वर्ष में कृषि ऋण में 21.7 प्रतिशत वृद्धि कर इसे 7000 अरब डॉलर करने का लक्ष्य है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
2 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
3 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
4 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा