भर रहा है देश का ख़जाना, विदेशी पूंजी का भंडार 6.3 करोड़ डॉलर बढ़ा

देश का विदेशी पूंजी भंडार 24 फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में 6.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 362.792 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 24,256.3 अरब रुपये के बराबर है.

देश का विदेशी पूंजी भंडार 6.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 362.792 अरब डॉलर हो गया है

देश का विदेशी पूंजी भंडार 24 फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में 6.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 362.792 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 24,256.3 अरब रुपये के बराबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 6.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 339.783 अरब डॉलर हो गया, जो 22,699.6 अरब रुपये के बराबर है.

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार बिना किसी बदलाव के 1,305.3 अरब रुपये पर बना रहा.

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य एक लाख डॉलर बढ़कर 1.443 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 96.5 अरब रुपये के बराबर है.

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 2 लाख डॉलर बढ़कर 2.317 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 154.9 अरब रुपये के बराबर है.

 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk