फेसबुक बुक पर 8.3 करोड़ अकाउंट फर्जी

भारत, ब्राजील, इंडोनेशिया में फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़कर 95.5 करोड़ हो गई है, लेकिन इस लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट पर 8.3 करोड़ फर्जी अकाउंट वाले लोग हैं।

भारत, ब्राजील, इंडोनेशिया में फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़कर 95.5 करोड़ हो गई है, लेकिन इस लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट पर 8.3 करोड़ फर्जी अकाउंट वाले लोग हैं। कम्पनी इनके अकाउंट को बंद करना चाहती है।

फेसबुक ने 30 जून, 2012 तक भारत में अपने मासिक सक्रिय उपयोग करने वालों की संख्या 5.9 करोड़ बताई है, जो वर्ष 2011 की इसी अवधि के मुकाबले 84 प्रतिशत अधिक है।

फेसबुक ने बुधवार को जारी आंकड़ों में कहा है कि भारत, ब्राजील तथा इंडोनेशिया में इसके इस्तेमाल करने वालों की संख्या में वर्ष 2012 की दूसरी तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

कम्पनी के अनुसार, दुनियाभर में इसके 95.9 करोड़ सक्रिय उपयोगकर्ताओं में 8.7 प्रतिशत फर्जी अकाउंट वाले हैं। वहीं, दो-दो अकाउंट वाले इस्तेमाल करने वालों की संख्या 4.8 प्रतिशत (4.58 करोड़) है। करीब 2.4 प्रतिशत (2.29 करोड़) अकाउंट ऐसे हैं, जो कम्पनियों, समूहों के नाम पर बनाए गए हैं। कम्पनी ऐसे अकाउंट को सूचना लीक किए बिना स्वीकृत पेज के रूप में परिवर्तित करना चाहती है।

कुल सक्रिय इस्तेमाल करने वालों में करीब 1.5 प्रतिशत ऐसे अकाउंट हैं, जो सबसे ज्यादा परेशानी पैदा करने वाले हैं। करीब 1.43 करोड़ अकाउंट ऐसे हैं, जिसके बारे में फेसबुक का मानना है कि इन्हें खास तौर पर कम्पनी की अवांछनीय ई-मेल से सम्बंधित शर्तों के उल्लंघन के लिए बनाया गया है।

दुनियाभर में फेसबुक के रोजाना इस्तेमाल करने वालों की संख्या में भी 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह 41.7 करोड़ से बढ़कर 52.2 करोड़ हो गई है। फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले बड़े बाजार ब्राजील, अमेरिका तथा भारत हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,150 के पार, PSU बैंक, ऑयल एंड गैस में खरीदारी
2 PM Narendra Modi Nomination: प्रधानमंत्री ने गंगा घाट पर की पूजा, 'पुष्य नक्षत्र' में करेंगे नॉमिनेशन, कई दिग्‍गज रहेंगे मौजूद
3 Chabahar Port Deal: ईरान के साथ डील पर अमेरिका ने दी भारत को प्रतिबंधों की चेतावनी
4 कुमार मंगलम बिड़ला की अमेरिकी कंपनी नोवेलिस लाएगी IPO, $1.2 बिलियन जुटाने की योजना
5 वॉलमार्ट में सैकड़ों कर्मचारियों की होगी छंटनी! रिमोट जॉब वालों को बुलाया ऑफिस: सूत्र