भारत 40 और देशों को आगमन पर वीजा की सुविधा देगा

भारत ने 40 और देशों को आगमन पर वीजा के लिए प्रक्रिया शुरू की है ताकि भारत को अधिक से अधिक पर्यटन अनुकूल गंतव्य बनाया जा सके। योजना आयोग द्वारा सोमवार को बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में इन मुद्दों पर सहमति बनी।

भारत ने 40 और देशों को आगमन पर वीजा के लिए प्रक्रिया शुरू की है ताकि भारत को अधिक से अधिक पर्यटन अनुकूल गंतव्य बनाया जा सके। योजना आयोग द्वारा सोमवार को बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में इन मुद्दों पर सहमति बनी।

इसके तहत जहां 40 और देशों को आगमन पर वीजा (वीजा ऑन अराइवल) के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी, वहीं ऑनलाइन वीजा प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा तथा अधिक वरिष्ठ विदेशी यात्रियों को आकर्षित किया जाएगा।

यह बैठक योजना मंत्री राजीव शुक्ला ने बुलाई थी। उन्होंने कहा, भारत को पर्यटक अनुकूल देश बनाने की प्रक्रिया शुरू करने तथा लगभग 40 और देशों को आगमन पर वीजा सुविधा देने पर सहमति बनी।

मंत्री ने कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सहित सभी अधिकारियों का यह मानना था कि भारत को यह करना चाहिए क्योंकि इससे और अधिक विदेशी मुद्रा हासिल करने में मदद मिलेगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश