टीएफए को लेकर भारत के रुख पर अमेरिका ने निराशा जताई

भारत का सीधा नाम लिए बगैर अमेरिका ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा अपनाए गए इस रुख पर शुक्रवार को घोर निराशा जताई कि भारत खाद्य सुरक्षा पर उसकी चिंताओं का निराकरण किए जाने तक व्यापार सुगमता समझौता (टीएफए) पर हस्ताक्षर नहीं करेगा।

फोटो सौजन्य : राहुल जोगलेकर

भारत का सीधा नाम लिए बगैर अमेरिका ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा अपनाए गए इस रुख पर शुक्रवार को घोर निराशा जताई कि भारत खाद्य सुरक्षा पर उसकी चिंताओं का निराकरण किए जाने तक व्यापार सुगमता समझौता (टीएफए) पर हस्ताक्षर नहीं करेगा।

टीएफए पर भारत के रुख के संदर्भ में अमेरिका के उप व्यापार प्रतिनिधि माइकल पुंके ने कहा, 'आज हम इस बात से अत्यधिक निराश हैं कि इस संगठन में कुछ मुट्ठीभर सदस्य बाली में जताई गई प्रतिबद्धताओं, बाली करार को खत्म करने से किनारा करने को तैयार हैं।'

विश्व व्यापार संगठन को एक कड़े संदेश में भारत ने आज कहा कि वह खाद्य सुरक्षा पर स्थायी समाधान निकलने तक व्यापार सुगमता संधि पर हस्ताक्षर नहीं करेगा।
 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
2 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
3 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
4 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी
5 Market Closing: लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े