एचएसबीसी स्टाफ के सुरक्षा नियम उल्लंघन की तह में जाएगा भारत

भारत ने गुरुवार को कहा कि वह मनी लांडरिंग एवं आतंकवादियों के वित्तपोषण को लेकर एचएसबीसी के स्टाफ द्वारा सुरक्षा नियमों के कथित उल्लंघन के मामले की तह तक जाएगा।

भारत ने गुरुवार को कहा कि वह मनी लांडरिंग एवं आतंकवादियों के वित्तपोषण को लेकर एचएसबीसी के स्टाफ द्वारा सुरक्षा नियमों के कथित उल्लंघन के मामले की तह तक जाएगा।

भारत ने यह भी कहा कि वह अमेरिकी सीनेट की स्थायी उप समिति द्वारा की गई जांच के बारे में अमेरिका से और जानकारी मांगेगा। इस उप समिति का कहना है कि एचएसबीसी के ‘एंटी मनी लांडरिंग कंप्लायंस’ विभाग में अपर्याप्त स्टाफ है। इस विभाग में भारत के एचएसबीसी कर्मचारी शामिल हैं।

गृह सचिव आर के सिंह ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह मामला काफी गंभीर है और हम इसकी तह तक जाएंगे। हमें अमेरिकियों से कुछ और सूचना चाहिए। हमें सूचना जल्द मिल जाएगी।’’ सिंह उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिनमें कहा गया है कि बैंक द्वारा मनी लांडरिंग एवं आतंकवादियों के वित्तपोषण को लेकर बनाये गये सुरक्षा तंत्र के पालन के मामले में एचएसबीसी का भारतीय स्टाफ अपनी भूमिका में दोष को लेकर जांच के दायरे में हैं।

उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए हमने वित्तीय खुफिया इकाई बनायी है। गृह सचिव ने कहा कि आतंकवादी अपनी गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए रोजाना नये नये तरीके अपना रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां भी उन्हें पकड़ने के लिए नई रणनीतियां बना रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई वित्तीय संस्थान वित्तीय कार्रवाई टास्क फोर्स के अंतरराष्ट्रीय दिशानिर्देशों को नहीं मानता तो इससे पूरी दुनिया के लिए असुरक्षा पैदा होती है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा