रुपये में गिरावट रोकने के लिए कदम उठाने को सरकार तैयार : राजन

रुपये के रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर गिरने के तुरंत बाद राजन ने कहा कि सरकार के पास रुपये में गिरावट को रोकने के लिए विकल्पों की कमी नहीं है और जरूरत के मुताबिक पहल की जाएगी।

रुपये में अप्रत्याशित गिरावट के मद्देनजर मुख्य आर्थिक सलाहकार रघुराम राजन ने आज कहा कि सरकार उतार-चढ़ाव पर नियंत्रण के लिए पहल करने के लिए तैयार है।

रुपये के रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर गिरने के तुरंत बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सरकार के पास रुपये में गिरावट को रोकने के लिए विकल्पों की कमी नहीं है और जरूरत के मुताबिक पहल की जाएगी।

रुपया आज अप्रत्याशित रूप से गिरकर डॉलर के मुकाबले 59.92 के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले रुपया 11 जून 58.98 के स्तर पर पहुंच गया था। राजन ने यह भी कहा कि रुपये को सहायता प्रदान करने के लिए भारतीय रिवर्ज बैंक कदम उठाएगा।

उन्होंने कहा, जरूरत पड़ने पर हमारे पास पहल या तरीकों की कमी नहीं है। हम विकास के प्रति सतर्क रहेंगे, हमें उतार-चढ़ाव पसंद नहीं और जरूरत पड़ने पर कदम उठाएंगे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Mahindra & Mahindra का एकमात्र फोकस SUVs पर: अनीश शाह
3 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
4 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना