भारत ब्रिटेन में काम कर रही कंपनियों को पूरा समर्थन देगा: राज्यमंत्री जयंत सिन्हा

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने आज कहा कि सरकार ब्रिटेन में काम कर रही कंपनियों की मदद करेगी ताकि वे ब्रेग्ज़िट (ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने) के बाद यूरोपीय संघ के साथ पहले की तरह व्यापार कर सके।

वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा (फाइल फोटो)

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने आज कहा कि सरकार ब्रिटेन में काम कर रही कंपनियों की मदद करेगी ताकि वे ब्रेग्ज़िट (ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने) के बाद यूरोपीय संघ के साथ पहले की तरह व्यापार कर सके।

जनमत संग्रह में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के निर्णय के बाद सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा कि हमारी कंपनियां प्रतिस्पर्धी और काबिल हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वे इससे समायोजित करने में कामयाब होंगी। उन्होंने कहा कि व्यापार या बातचीत को लेकर अन्य देशों के साथ जो भी समर्थन की जरूरत होगी, हम उनकी मदद करेंगे।

ऐसी आशंका है कि ब्रिटेन में काम कर रही आईटी तथा वाहन क्षेत्र से जुड़ी भारतीय कंपनियों को ब्रेग्ज़िट के बाद यूरोपीय संघ में तरजीही पहुंच को लेकर मसलों का सामना करना पड़ सकता है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति