इंडियन बैंक, ओबीसी और सिटी बैंक ने ऋण सस्ता किया

इंडियन बैंक और सिटी सहित तीन बैंकों ने अपने ऋण पर ब्याज दरों में 0.3 प्रतिशत की कटौती कर दी। इससे आवास, वाहन और कॉरपोरेट कर्ज सस्ता होगा।

इंडियन बैंक और सिटी सहित तीन बैंकों ने अपने ऋण पर ब्याज दरों में 0.3 प्रतिशत की कटौती कर दी। इससे आवास, वाहन और कॉरपोरेट कर्ज सस्ता होगा।

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) ने अपनी आधार दर (बेस रेट) को 0.15 प्रतिशत घटाकर 10.25 फीसदी कर दिया है। बैंक अपनी आधार दर से कम पर ऋण नहीं दे सकते।

ओबीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसने अपनी आधार दर 10.40 प्रतिशत से घटाकर 10.25 फीसदी कर दी है। नई दरें 25 फरवरी से प्रभावी होंगी।

एक अन्य सरकारी बैंक इंडियन बैंक ने अपनी आधार दर 0.30 फीसदी घटाकर 10.20 प्रतिशत कर दी है। नई दरें 9 फरवरी से लागू होंगी। इसके अलावा इंडियन बैंक ने अपनी बेंचमार्क उधारी दर को भी चौथाई फीसदी घटाकर 14.50 प्रतिशत कर दिया है।

विदेशी बैंक सिटी ने अपनी आधार दर 0.25 प्रतिशत घटाकर 9.50 फीसदी कर दी है। भारतीय रिजर्व बैंक की तीसरी तिमाही की मौद्रिक समीक्षा के बाद भारतीय स्टेट बैंक, आईडीबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पहले ही अपनी आधार दर घटा चुके हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,150 के पार, PSU बैंक, ऑयल एंड गैस में खरीदारी
2 PM Narendra Modi Nomination: प्रधानमंत्री ने गंगा घाट पर की पूजा, 'पुष्य नक्षत्र' में करेंगे नॉमिनेशन, कई दिग्‍गज रहेंगे मौजूद
3 Chabahar Port Deal: ईरान के साथ डील पर अमेरिका ने दी भारत को प्रतिबंधों की चेतावनी
4 कुमार मंगलम बिड़ला की अमेरिकी कंपनी नोवेलिस लाएगी IPO, $1.2 बिलियन जुटाने की योजना
5 वॉलमार्ट में सैकड़ों कर्मचारियों की होगी छंटनी! रिमोट जॉब वालों को बुलाया ऑफिस: सूत्र