Knight Frank Cities Index: दुनिया में धीमी पड़ी प्रॉपर्टी की प्राइस ग्रोथ; पर मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु में तेजी

इंडेक्स के मुताबिक सबसे ज्यादा ग्रोथ तुर्की के अंकारा और इस्तांबुल में दर्ज की गई है. जहां Q2 2023 में प्रॉपर्टी के दामों में क्रमश: 106% और 85% की तेजी आई है.

ग्लोबल प्रॉपर्टी कंसलटेंट नाइट फ्रैंक (Knight Frank) ने 2023 के दूसरे क्वार्टर के लिए ग्लोबल रेसीडेंशियल सिटीज इंडेक्स (Global Residential Cities Index) जारी किया है. इस इंडेक्स में दुनिया के 107 बड़े शहरों में Q2 2023 में सालाना आधार पर (YoY) रेसीडेंशियल प्रॉपर्टी की कीमतों में आए बदलाव की लिस्टिंग की गई है.

इंडेक्स के मुताबिक, ओवरऑल एवरेज के हिसाब से इन शहरों में प्रॉपर्टी प्राइस की ग्रोथ Q2 2023 में कम हुई है. एक साल पहले (Q2 2022) ये ग्रोथ 11.7% थी, जबकि Q2 2023 में ये ग्रोथ 1.7% ही रही.

भारतीय शहरों की बात करें, तो मुंबई में इस क्वार्टर में सालाना आधार पर प्रॉपर्टी की कीमतों में 6% की तेजी आई है. जबकि बेंगलुरु में 5.3%, दिल्ली में 4.5%, चेन्नई और कोलकाता में प्रॉपर्टी के दाम 2.5% बढ़े हैं.

  • लिस्ट में शामिल 107 शहरों में भारत से यही 5 शहर शामिल हैं.
  •  इनमें मुंबई की 19 और बेंगलुरु की रैंकिंग 22 है.
  • जबकि दिल्ली 25, चेन्नई 39 और कोलकाता 40वें नंबर पर है.

Q2 2022 में मुंबई की रैंकिंग 95 थी, जबकि बेंगलुरु 77, दिल्ली 90, चेन्नई 107 और कोलकाता 114वें नंबर पर था.

तुर्की के शहरों में सबसे ज्यादा तेजी
इस इंडेक्स में तुर्की की राजधानी अंकारा सबसे ऊपर है. अंकारा में Q2 2023 में प्रॉपर्टी के दाम में 105.9% की तेजी आई है.

जबकि दूसरे नंबर तुर्की का ही इस्तांबुल है, जहां इस अवधि में दाम 85.1% बढ़े हैं. ग्लोबल रेसीडेंशियल सिटीज इंडेक्स में सबसे नीचे स्टॉकहोम है, जहां -14.3% की ग्रोथ हुई है.

बता दें तुर्की में ऊंची महंगाई दर के चलते दामों में ज्यादा तेजी आई है. बीते एक साल में तुर्की में महंगाई दर 35% के ऊपर ही रही है.

लेखक NDTV Profit Desk