इंडियन एनर्जी एक्सचेंज की लिस्टिंग हुई, लेकिन बेहद कमजोरी के साथ

शेयर बाजार में इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का शेयर लिस्ट हो गया है मगर यह लिस्टिंग काफी कमजोरी के साथ हुई है. एनएसई पर इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का शेयर 9 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 1500 रुपये पर हुई है.

प्रतीकात्मक फोटो

शेयर बाजार में इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का शेयर लिस्ट हो गया है मगर यह लिस्टिंग काफी कमजोरी के साथ हुई है. एनएसई पर इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का शेयर 9 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 1500 रुपये पर हुई है.

वैसे इंडियन एनर्जी एक्सचेंज ने लिस्टिंग के लिए 1650 रुपये का इश्यू प्राइस तय किया था. इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का इश्यू 2.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

VIDEO- एक शुरुआत शेयर बाजार को समझने की



वैसे बता दें कि पिछले दिनों इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन 2.23 गुना अभिदान मिला था. यह देश में किसी विद्युत एक्सचेंज का पहला आईपीओ था.

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,400 के करीब बंद; रियल्टी, IT चढ़े
2 कम पैदावार और बढ़ती कीमतों से आम हुआ महंगा